गाजियाबाद से लखनऊ जा रही बस पकड़ी, ठूस-ठूस कर भरे 120 यात्रियों को देख दंग रह गए अफसर

कानपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस से बचाव के लिए घोषत लॉकडाउन में दूसरे शहरों और प्रांतों में फंसे लोगों को घर जाने की चिंता सता रही है। इसके चलते वह अपनी जिंदगी को भी दांव पर लगा रहे हैं, पाबंदी के बावजूद एक मीटर की दूरी बनाए रखना तो दूर एक के ऊपर एक बैठकर सफर करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति शनिवार की दोपहर नौबस्ता में पुलिस द्वारा रोकी गई एक प्राइवेट बस में मिली। इस स्लीपर बस में ठूसठूस कर यात्री बिठाये गए थे, यहां तक कि बस की छत पर भी यात्री सवार थे। पुलिस ने बस को रोककर सभी यात्रियों की थर्मल टेस्टिंग कराई।